What is Swift

Meaning

Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication

Swift की स्थापना

3 मई 1973

रॉयटर्सकिल्ड के नेतृत्व में हुई थी

इसे 15 देशों के 239 बैंकों द्वारा समर्थित किया गया था।

Swift

Swift

इसकी स्थापना से पहले, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय लेन-देन टेलेक्स के माध्यम से संप्रेषित किए जाते थे।

रूस को Swift सिस्टम से किया बहार

अमरीका और यूरोपीय देशो के दबाब के चलते रूस में swift किया बैन 

swift ban

इससे रूस के नागरिको को भी बहुत ज़्यदा मुश्किलों का सामना कर पड़ेगा।

Swift Ban

इससे पहले 2012 से 2014 तक ईरान में भी Swift को बैन किया गया था। जिससे उसकी अर्थ व्यवस्था बहुत बुरा असर पड़ा था। 

भारत पर क्या प्रभाव

भारत और रूस के बीच बहुत ज़्यदा व्यापार होता है। जिसकी पेमेंट स्विफ्ट से होती थी। परन्तु अब रूस में स्विफ्ट बैन हो गया है।