एलोन मस्क की कम्पनी स्टारलिंक इंटरनेट सेवा यूक्रेन में सक्रिय

communication system

रूस इंटरनेट के टावर को अपना निशाना बना रहा है ताकि यूक्रेन कम्युनिकेशन सिस्टम को नष्ट हो जाये

Help

इस समय बहुत से देश यूक्रेन की मदद कर रहे है इसी कड़ी में आज एलोन मस्क ने भी यूक्रेन की मदद की

Vice President of Ukraine

कम्युनिकेशन सिस्टम को नष्ट होते देख यूक्रेन के उप राष्ट्रपति ने ट्वीट करके एलोन मस्क से मदद मांगी

Wrote in Tweet

जब आप मंगल ग्रह का उपनिवेश करने की कोशिश करते हैं – रूस यूक्रेन पर कब्जा करने की कोशिश करता है! जबकि आपके रॉकेट अंतरिक्ष से सफलतापूर्वक उतरते हैं – रूसी रॉकेट यूक्रेनी नागरिक लोगों पर हमला करते हैं! हम आपसे यूक्रेन को स्टारलिंक स्टेशन प्रदान करे जिससे हम रूस का समाना कर सके

Elon Musk helped Ukraine

एलोन मस्क के ट्वीट को देखते ही यूक्रेन के उप राष्ट्रपति ने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा की स्टारलिंक इंटरनेट सेवा यूक्रेन में सक्रिय कर दी गयी है। जल्द ही कई और टर्मिनल को एक्टिव किया जा रहा है

Starlink

एलोन मस्क की कम्पनी SpaceX पहले कई सालो से स्टारलिंक के जरिये Satellite के इंटरनेट मुहैया करने पर कार्य कर रही है

Satellite

कम्पनी अब दो हज़ार Satellite अंतरिक्ष में छोड़ चुकी है। जो लगातार धरती का चकर लगते है जो हम तक सुपर फ़ास्ट इंटरनेट को पहुंचते है।

SpaceX & Jio

Jio हमें टावर के जरिये इंटरनेट देता है और SpaceX स्टारलिंक के जरिये Satellite के इंटरनेट मुहैया करने पर कार्य कर रही है।