युद्ध के बीच कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां रूस से बाहर निकलीं

अमरीका और यूरोपीय देशो ही नहीं बल्कि मल्टीनेशनल कम्पनी भी फ्रंट फुट पर आ कर रूस पर दबाब बना रही है

रूस को SWIFT सिस्टम से बहार कर दिया है। जिससे भविष्य में रूस को अन्तराष्ट्रीय व्यापार करने में बहुत दिक्क़ते आने बाली है

रूस की अर्थव्यवस्था को बहुत बड़ा नुक्सान होने बाला है। अब अन्तराष्ट्रीय कम्पनीओ ने अपनी सेबा देनी बन्द कर दी है और कुछ कम्पनीओ ने अपनी सेबा को सिमित कर दिया है

दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी एप्पल ने रूस में अपने उत्पाद बिक्री पर लगाया प्रतिबन्द लगा दिया है। एप्पल के जितने भी स्टोर है उन्ह सब स्टोर को बन्द कर रही है

गूगल दुनिया का सबसे विश्वसनीय कम्पनी है। बह नहीं चाहती है की कोई उसके प्लेटफॉर्म का दुरूपयोग करे। इसलिए गूगल ने रूस ने अपनी विज्ञापन उत्पाद( Google Ads ) पर रोक लगा दी है

Spotify ने कहा की बिना किसी ठोस कारण के ही रूस ने यूक्रेन पर हमला किया। जिसके कारण हम रूस में अपनी सेबा को पूरी तरह से बन्द कर रहे है

Airbnb इस युद्ध की निदा की और एक बयान जारी करते हुए कहा की हम अपने ओप्रशन रूस और बेलारूस में अपने सारे ओप्रशन बन्द कर दिए है