HP Forest Gard Recruitment – हिमाचल प्रदेश वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती

HP-Forest-Gard-Recruitm

HP Forest Gard Recruitment : हिमाचल प्रदेश वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए  सूचना को जारी कर दिया है। जिसमे पुरे हिमाचल में 311 वन रक्षको की भर्ती होनी है।

HP Forest Gard Recruitment : हिमाचल के युवा जो लोग वन रक्षक और सरकारी नौकरी की तलाश में थे। उम्मीदवारों के लिए ख़ुशी की बात है। हिमाचल प्रदेश वन विभाग की ओर से वन रक्षकों की भर्ती के लिए नोटिस जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश वन विभाग ने अलग अलग सर्कल में कुल 311 वन रक्षकों की भर्ती करेगा।
वन रक्षक भर्ती के लिए आप ऑनलाइन अप्प्लाई कर सकते है। इच्छुक उम्मीदबार 6 जुलाई से ऑनलाइन अप्प्लाई कर सकते है। वन रक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 19 अगस्त है। 

इन 13 सर्कलों में होगी 311 भर्तियां –

डब्ल्यूएल शिमला  51 
डब्ल्यूडी एल शिमला 03
शमशी सर्किल 05
बिलासपुर 30
चंबा 15
धर्मशाला 57
हमीरपुर 37
कुल्लू 30
मंडी 35
नाहन 20
रामपुर 23
शिमला 24
सोलन 17

आबेदन कैसे करे।

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के आबेदन करने  करने के लिए आपको हिमाचल प्रदेश वन विभाग ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यह फिर यह पर क्लिक करे। जिससे आप हिमाचल प्रदेश वन विभाग ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जायेगे। और आप आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

शैक्षणिक पात्रता –

जमा दो को कक्षा में आप 50 % के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए है। आर्ट्स , साइंस कमर कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम में।

आयु सीमा –

वनरक्षक भर्ती मैं आवेदन करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 30 वर्ष होनी चाहिए है। यदि आप अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, से संबंध रखते हैं तो आपको उस स्थिति में आयु सीमा में कुछ छूट मिल सकती है।

यदि आप सरकारी प्राइवेट नौकरी का अपडेट चाहते हैं। या फिर बिजनेस टिप्स फुल फॉर्म इंटरनेट आदि के विषय में जानकारी को निरंतर प्राप्त करना चाहते हैं। तो हमारे फेसबुक पेज और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें।
यह भी पढ़े –
Bike Modifier Business Idea in Hindi
Housewife Business ideas in Hindi
Oxygen Cylinder Business in Hindi
20 Small business idea in Hindi

 

AirPods Pro 2: release date, price, design and leaks How to Get Long Lasting Charge on iPhone Huawei Nova 10 Pro : Smartphones with 60 MP Front Cameras Features of Samsung One UI 5 Samsung Suffers Another Massive Data Breach