नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे आज के इस लेख पर। दोस्तों आज के इस लेख में हम पढ़ेंगे PM full form in hindi , पीएम फुल फॉर्म इन हिन्दी । उम्मीद करता हूं लेट में दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होगीऔर जानकारी को प्राप्त करने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

भारत एक लोकतांत्रिक देश है। लोकतांत्रिक देश में पीएम का चुनाव से अप्रत्यक्ष रूप से जनता करती है। लोकतंत्र में पीएम के पास सभी शक्तियां प्रत्यक्ष रूप से होती है। कुल मिलाकर हम यह बोल सकते हैं अप्रत्यक्ष लोकतंत्र में पीएम  सारी  शक्तियों का मालिक।

PM Ki Full Form

Full Form of PM : Prime Minister ( प्रधानमंत्री ) होती है।

प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?

संविधान के अनुच्छेद 75 के तहत प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। सामान्य परिस्थितियों में राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा में  बहुमत दल के नेता को प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया जाता है परंतु लोकसभा में किसी भी दल को बहुमत प्राप्त ना होने की स्थिति में प्रधानमंत्री की नियुक्ति मैं राष्ट्रपति स्वविवेक का प्रयोग करता है।

प्रधानमंत्री की शक्तियां –

  • प्रधानमंत्री द्वारा मंत्रियों की नियुक्ति की अनुशंसा राष्ट्रपति को दी जाती है।
  • लोकसभा में बहुमत दल के नेता होने के कारण लोकसभा में शासन की प्रमुख नीतियां एवं कार्यों की घोषणा करता है तथा लोकसभा के सदस्यों द्वारा गंभीर विषयों से संबंधित पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देता है।
  • अपने दल में अनुशासन एवं एकता कायम रखने तथा दल की नीतियों को लागू कराने हेतु प्रधानमंत्री दिल्ली सचेतक के माध्यम से आदेश जारी करता है।
  • किसी भी समय लोकसभा के विघटन की अनुशंसा राष्ट्रपति चेक कर सकता है।
  • प्रधानमंत्री मंत्री परिषद की बैठकों की अध्यक्षता करता है तथा उसके निर्णय को प्रभावित करता है।
  • संविधान के अनुच्छेद 78 के अनुसार द प्रशासन तथा विधान संबंधी सभी निर्णयों की सूचना राष्ट्रपति को देता है।
  • भारत के राज्यपालों की नियुक्ति का निर्णय वास्तविक रूप से प्रधानमंत्री द्वारा लिया जाता है।
  • प्रधानमंत्री योजना आयोग का अध्यक्ष होता है तथा भारत रत्न, पदम विभूषण, पदम भूषण, एवं पदम श्री ,आदि उपाधि को स्वीकृत प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है।

भारत के प्रधानमंत्री – Prime Minister of India

नाम कार्यकाल विशेष
जवाहरलाल नेहरू 1947- 1964 सबसे लंबा कार्यकाल
लाल बहादुर शास्त्री 1964-1966  
इंदिरा गांधी 1966-1977 भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री
मोरारजी देसाई 1977-1979 प्रथम गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री
चरण सिंह 1979-1980  
इंदिरा गांधी 1980-1984  
राजीव गांधी 1984-1989  
बी पी सिंह 1989-1990  
चंद्रशेखर 1990-1991  
पी बी नरसिम्हाराव 1991-1996  
अटल बिहारी वाजपेई 16 मई से 28 मई 1996 सबसे छोटा कार्यकाल मात्र 13 दिन का
एचडी देवगोडा 1996-1997  
इंद्र कुमार गुजराल 21 अप्रैल 1997 से मार्च 1998 तक  
अटल बिहारी वाजपेई 19 मार्च 1998 से 12 अक्टूबर 1999 तक ,13 अक्टूबर 1999 से 22 मई 2004 तक  
मनमोहन सिंह 22 मई 2004 से 2014 तक  
नरेंद्र मोदी 14 मई 2014 से अब तक  

अन्तिम शब्दों में –

आज हमने इस लेख में पढ़ा PM full form in hindi  पीएम फुल फॉर्म इन हिंदी उम्मीद करता हूं लेख में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो। लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि महत्वपूर्ण जानकारी लोगों तक पहुंच सके।

यह भी पढ़ें – 

लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!

हिन्दी हमारी राष्ट्रीय भाषा है। हमें अपनी भाषा को महत्ब देने चाहिए है। इसलिए मैंने www.gyanhindiweb.in हिन्दी में बनाया है। ताकि लोगो को ब्लॉग्गिंग , बिज़नेस , इंटरनेट , नौकरी की जानकारी हिन्दी में मिले। ऐसे बहुत से लोग है जो सिर्फ हिन्दी भाषा को ही पढ़ते ,और समझते है। हिन्दी में ब्लॉग लिख कर उन्ह लोगो की मदद करना है। हिन्दी भाषा में इंटरनेट पर अभी बहुत कम कंटेंट है। जिसकी बझा से लोग इंटरनेट का फायदा नहीं ले पाते है। उन लोगो की भी मदद होगी।