CRF full form in Medical in Hindi – सीआरएफ फुल फॉर्म इन मेडिकल इन हिन्दी

CRF-full-form-in-Medical-in-Hindi

Hello दोस्तों आज इस लेख में हम पढ़ेगे  CRF full form in Medical in Hindi , CRF Full Form , सीआरएफ फुल फॉर्म इन मेडिकल इन हिन्दी , What is Full Form CRF in Hindi , आदि विषय पर। उम्मीद करता हु लेख में दी गयी जानकारी आपके महत्ब्पूर्ण होगी।

CRF की फुल फॉर्म मेडिकल क्षेत्र से संबंधित है जिसमें मुख्य तौर पर किडनी की बीमारी होती है। यदि आपको इस विषय में ज्ञान नहीं है। तो कोई बात नहीं, लेख को पूरा पढ़ें लेख में इस विषय में पूरी जानकारी दी गई है।

CRF full form in Medical in Hindi

What is CRF Full Form in Medical in Hindi : Chronic Renal Failure और जिसका अनुबाद चिरकालिक गुर्दा निष्क्रियता होता है।

CRF-full-form-in-Medical-in-Hindi

Meaning Of CRF in Hindi

चिरकालिक गुर्दा निष्क्रियता  एक प्रकार का किडनी रोग है जिसमें धीरे धीरे  किडनी की कार्यप्रणाली  खत्म हो जाती है। प्रारंभ में आमतौर पर कोई लक्षण नहीं होते हैं; बाद में, लक्षणों में पैरों में सूजन, थकान महसूस होना, उल्टी, भूख न लगना और भ्रम शामिल हो सकते हैं

अन्तिम शब्दों में आज हमने इस लेख में पढ़ा की सीआरएफ फुल फॉर्म इन मेडिकल इन हिन्दी  उम्मीद करता हु की लेख में दी गयी जानकारी आपको पसन्द आई होगी। लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करे। ताकि महत्ब्पूर्ण जानकारी लोगो को भी मिल सके।

यह भी पढ़े –

लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!

AirPods Pro 2: release date, price, design and leaks How to Get Long Lasting Charge on iPhone Huawei Nova 10 Pro : Smartphones with 60 MP Front Cameras Features of Samsung One UI 5 Samsung Suffers Another Massive Data Breach