Meta Tag क्या है। कैसे Genrate करते है Meta Tag को Blog में कैसे Add करे।

What is Meta Tag  in Hindi , How to generate Meta Tag in Hindi , how to add Meta Tag to Blog in Hindi ,

Meta Tag क्या है। कैसे Genrate करते है Meta Tag को Blog में कैसे Add करे :यदि आप एक ब्लॉगर है तो आप को पता होगा Meta Tag क्या होता है। Meta Tag Blog/website  में  होना क्यों जरुरी है। यदि आपने अभी ब्लॉग्गिंग शुरू की और आपको पता नहीं है Meta Tag क्या होता है Blog /website में Meta Tag क्यों जरुरी है और Blog में Meta Tag का HTML का Code कैसे लगाते है। तो परेशान होने की बात नहीं है में आपको इस लेख में बताऊगा की Meta Tag क्या होता है। Meta Tag Blog /Website वेबसाइट के लिए क्यों जरुरी होता है और Blog /website में Meta Tag का HTML Code कैसे लगाते। जानकारी को हासिल करने के लिए लेख को पूरा पड़े।

Meta Tag क्या है। कैसे Genrate करते है Meta Tag को Blog में कैसे Add करे

Meta Tag क्या होता है। What is Meta Tag  in Hindi 

Meta Tag Seach Engine को बताता है की ब्लॉग का के बारे में बताता है की हमारा ब्लॉग किस विषय पर है।Seach Engine उस हिसाब से हमारे Blog /Website को index करता है। Meta Tag की मुख्य बाते

  • हमारे ब्लॉग का Titel क्या है।
  • हमारे ब्लॉग की Description क्या है।
  • हमारा ब्लॉग किस देश से है।
  • हमारे ब्लॉग की भाषा क्या है।
  • ब्लॉग का Author कौन है आदि।

Meta Tag कैसे Genrate करते है। How to Generate Meta Tag in Hindi

बैसे तो आप ऑनलाइन बहुत से Website से Meta Tag को Genrate कर सकते  है। पर में आपको इस लेख में बताऊगा की  कैसे Meta Tag Genrate करते है। और किस Website से Meta Tag को Genrate करते है।

1 : सबसे पहले अपने Search Engine में सर्च करना है। Meta Tag Genrater for Blogger .

2 : आपके पास बहुत सी बहुत से Result आएंगे। आपकोmybloggertricks website को open करना है।

3 : Website को Open करने के बाद आपको Website को Scroll down  करने पर  Meta Tag Generator Tool मिलेगा

4  :Description Colam में आपको अपने Blog की Description डालनी है।

5 : Keywords में आपको अपने Blog के Meta tags को डालना है।

6 : Author में आपको Blog owner का नाम डालना है

7 Robots में आपको All रखना है।

8  : उसके बाद आपको Create Metatages में क्लिक करना है। उसके बाद आपके  पास Meta Tags Create हो जायेगे।

Meta Tag के code को अपने Blog में कैसे add करे।how to add Meta Tag to Blog in Hindi

How to add the code of Meta Tag to your blog in Hindi. Meta Tag आपने जो mybloggertricks वेबसाइट पर बनाए थे।उनको  अब आपको अपने ब्लॉग में add करना है। ब्लॉग में कैसे add करे।

1 : सबसे पहले आपको अपने ब्लोगेर के डैशबोर्ड में login करना है।

2 : उसके बाद आपको Theme Section में Click कर के HTML को Open करना है 

3 : अब आपको HTML Section में Ctrl+F Type करना है। जिससे आपके पास Search Colam Open होगा।

4 : Search Box  में आपको head Search करना है। search करने के बाद आपको     mybloggertricks वेबसाइट पर जाना है।

5  :mybloggertricks से Genrate Meta Tag को Copy करना है और Blogger के डैशबोर्ड पर आना है।

6 : अब आपको Copy  किये हुए कोड को Head के नीचे पेस्ट करना है।  और save Theme पर क्लिक करना है

इस तरह आपकी पर Meta Tag के Code लग जाएंगे।

निष्कर्ष : दोस्तों आज हमने इस लेख में सीखा की हम Meta Tag क्या है। Meta Tag को कैसे Genrate करते है। और अपने Blog में Meta Tag के Code को कैसे लगाते है। उम्मीद करता हु की आपको समझ आया होगा। यदि आपको भी Blogging करने में कोई प्रॉब्लम रही है। तो आप हमें बता सकते है में उस पर जरूर लेख लिखुगा ताकि आपकी हेल्प हो सके।

AirPods Pro 2: release date, price, design and leaks How to Get Long Lasting Charge on iPhone Huawei Nova 10 Pro : Smartphones with 60 MP Front Cameras Features of Samsung One UI 5 Samsung Suffers Another Massive Data Breach